Menu
blogid : 319 postid : 1453

उतार-चढ़ाव से भरे पहले छह महीने


बॉलिवुड के लिए 2011 अभी तक कोई ऐसी फिल्म लेकर नहीं आया है जिससे बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की रेस लग सके. 2010 में ‘माय नेम इज खान’ और ‘दबंग’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद उम्मीद थी कि इस साल भी कुछ ऐसी फिल्में आएंगी जो दर्शकों को पर्दे तक खींचेंगी पर ऐसा कुछ हुआ नहीं.


ready14-1_1306756242_lअब तक बॉलिवुड में अधिकतर फिल्मों ने औसत प्रदर्शन ही किया है. कुछ फिल्में हिट भी रहीं पर वह सुपरहिट की रेस तक नहीं पहुंच पाईं. ‘तनु वेडस मनु’, डबल धमाल, नो प्रॉब्लम, फालतू जैसी फिल्में सफल रहीं तो आमिर खान जैसे अभिनेता की धोबी घाट, सात खून माफ, रागिनी एमएमएस जैसी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं.


अगर अब तक के क्रेज को देखा जाए तो बॉलिवुड में तीनों खानों में सबसे ज्यादा सलमान खान ने पैसा बनाया. सलमान खान की ‘रेडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया लेकिन उसके बाद उनकी पहली प्रोडक्शन फिल्म “चिल्लर पार्टी” पर्दे पर उस तरह से नहीं चल पाई जैसा उसे चलना चाहिए था.


tanu14-1_1298128824_lबॉलिवुड के दूसरे खान यानि आमिर खान के लिए तो जैसे पहले छह महीने बुरे सपने की तरह रहे. धोबी घाट को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया और उसके बाद ‘डेल्ही बेली’ को भी सरकार ने एडल्ट फिल्म घोषित कर दिया जिसकी वजह से दर्शक कम हो गए.

शाहरुख खान की अभी तक कोई फिल्म आई नहीं लेकिन बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बुढ्ढा होगा तेरा बाप’ ने समीक्षकों को अपनी तरफ खींचा पर दर्शकों को पर्दे तक खींच नहीं पाई.


अगर सफल फिल्मों पर एक नजर डाली जाए तो अधिकतर कम बजट और मध्यम बजट की फिल्मों ने अच्छा कारोबार किया जैसे हांटेड, स्टेनली का डिब्बा, फालतू, डबल धमाल, रेडी, दिल तो बच्चा है जी आदि.


बॉलिवुड में पहले छह महीने कम सफलता मिलने की एक मुख्य वजह क्रिकेट विश्व कप और आईपीएल को भी माना जा रहा है. भारत में लोग सिनेमा से ज्यादा क्रिकेट को महत्व देते हैं, ऐसे में क्रिकेट विश्व के रोमांच ने सिनेमाघरों को फिल्म की जगह मैच दिखाने का आइडिया दे डाला था जिसमें उन्हें फायदा भी हुआ. देखते हैं आने वाले बाकी छह महीने में बॉलिवुड में कौन सी फिल्म तीसमार खां बनती है.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh