Menu
blogid : 319 postid : 2804

सदी के महानायक अमिताभ के जीवन से जुड़ी कुछ अनछुई बातें!!

Special events related to Amitabh Bachchan`s life

amitabh birthdayसदी के महानायक अमिताभ बच्चन अब उम्र के 70वें दशक में प्रवेश कर रहे हैं. शुरुआती गंभीर असफलताओं और निराशाओं से जूझते हुए बॉलिवुड के इस एंग्री यंग मैन ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म इंडस्ट्री में अपने लिए एक ऐसा मुकाम स्थापित किया है जहां तक पहुंचना तो शायद आने वाले कई सालों तक किसी भी सितारे के लिए संभव नहीं है. बॉलिवुड में एक लंबी और बेहद सफल पारी खेलने वाले अमिताभ बच्चन आज ना सिर्फ बड़े पर्दे की शान बढ़ा रहे हैं बल्कि छोटे पर्दे पर भी अपनी चमक बिखेर रहे हैं.


अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) के पिता हरिवंशराय बच्चन एक महान कवि और रचनाकार थे, शायद हिन्दी पर मजबूत पकड़ भी उन्हें अपने पिता से ही मिली है. आज अमिताभ बच्चन 70 वर्ष के हो गए हैं और उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं से रुबरू करवा रहे हैं. इन्हीं घटनाओं ने ही शायद अमिताभ को “अमिताभ बच्चन” बनाया.


फुल्ल कमल, गोद नवल,

मोद नवल, गेहूं में विनोद नवल,

बाल नवल, लाल नवल,

दीपक में ज्वाल नवल,

दूध नवल, पूत नवल,

वंश में विभूति नवल….

Read – बच्चन परिवार में आई एक प्यारी सी नन्हीं परी !!


यह वो कविता है जो अमिताभ के जन्म पर उनके पिता हरिवंश द्वारा लिखी गई थी. आज भी अमिताभ इसे पढ़कर भावुक हो उठते हैं.


Read – खमोश प्यार की दर्दभरी दास्तां


amitabh and jayaअमिताभ के जीवन से जुड़ी स्मरणीय घटनाएं

  • हरिवंश राय बच्चन अपने बेटे का नाम इंकलाब रखना चाहते थे. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्रोफेसर अमरनाथ झा ने हरिवंश को यह नाम सुझाया था जो हरिवंश को बहुत पसंद भी था लेकिन समकालीन कवि सुमित्रानंदन पंत ने अमिताभ नाम रखने की सलाह दी जो सभी को बहुत पसंद आया. इस तरह हरिवंश राय के पुत्र का नाम अमिताभ पड़ गया.
  • अमिताभ कभी अभिनेता नहीं बनना चाहते थे. उनकी ख्वाहिश इंजीनियर बनने की थी.
  • बिग बी यानि अमिताभ बच्चन दोनों हाथों से सहजता से लिख सकते हैं. उन्हें अंग्रेजी और हिन्दी के अलावा अन्य कई देशी और विदेशी भाषाओं का भी ज्ञान है.
  • अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन जब भी बहुत खुश होते थे तो वे अमिताभ के साथ तुलसीकृत रामचरित मानस का पाठ किया करते थे.
  • अमिताभ ने पहली नौकरी शॉ एंड वॉलेस कंपनी में की थी. उन्हें 480 रुपए की तनख्वाह मिलती थी.
  • आनंद फिल्म में राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार के साथ काम करने के बाद भी अगली दस फिल्में अमिताभ की फ्लॉप रहीं. 2 साल का बेहद असफल कॅरियर वहन करने के बाद भी अमिताभ ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार प्रयास करते रहे.
  • अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी(Amitabh Bachchan and Jaya Bhaduri) की पहली मुलाकात पुणे फिल्म इंस्टिट्यूट में हुई थी और उसके बाद अमिताभ और जया ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म गुड्डी के सेट पर मिले थे.
  • अमिताभ और जया के करीबियों की मानें तो इन दोनों ने कभी डेटिंग नहीं की थी. वह जब भी मिले दोस्तों के ग्रुप में ही मिले.
  • कुली की शूटिंग के दौरान जब अमिताभ बच्चन गंभीर रूप से घायल हुए थे तब तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी भी उनसे मिलने अस्पताल गई थीं.

Read – इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं !!!

amitabhअमिताभ बच्चन अस्पताल में भर्ती थे और जया उनकी सेहत के लिए प्रार्थना करने रोजाना 6 किलोमीटर पैदल चलकर सिद्धिविनायक मंदिर जाया करती थीं.

  • मुकद्दर का सिकंदर फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने को-स्टार विनोद खन्ना के चेहरे पर कांच फोड़ दिया था जिसकी वजह से विनोद खन्ना के चेहरे पर टांके लगे थे.
  • 1978-1979 के बीच अमिताभ ने सिग्रेट, शराब और मांसाहार से अपना नाता तोड़ लिया था. 
  • 70 के दशक में अमिताभ को क्रिकेट का बहुत शौक था. उन्हें जब भी समय मिलता वह सीधा क्रिकेट खेलने पहुंच जाया करते थे.
  • शुद्ध रूप से शाकारी अमिताभ को ढोकला, पूरी-आलू, और पकौड़े बहुत पसंद हैं.
  • अमिताभ ईश्वर में गहरी आस्था रखते हैं और श्रीमद् भागवत गीता का पाठ रोजाना पढ़ते हैं.
  • अमिताभ बच्चन के पास घड़ियों और चश्मों का बहुत बड़ा कलेक्शन है. उनकी यह खूबी विश्वभर में प्रसिद्ध है.

Read – लव शक और फरेब की दास्तां

  • अमिताभ की मां तेजी बच्चन हमेशा उन्हें मुन्ना ही कहती थीं. उन्होंने कभी भी अमिताभ को उनके नाम से नहीं पुकारा.
  • अमिताभ बच्चन को पहला फिल्म पुरस्कार शशि कपूर के ससुर जेफरी केंडल के हाथों मिला था.
  • अमिताभ ने अपने जीवन में सबसे अधिक फिल्में शशि कपूर के ही साथ की हैं.

अमिताभ बच्चन, जया भादुड़ी, अमिताभ बच्चन और रेखा, amitaabh bachchan, jaya bhaduri, amitabh and harivansh rai bachchan, rekha and jaya bhaduri, amitabh bachchan birthday.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh