Menu
blogid : 319 postid : 609481

देव आनंद की जिंदगी का सफर छोटा नहीं है

देव आनंद से जुड़ी तमाम बातों को लोग आज भी जानना चाहते हैं भले ही वो उनकी निजी जिंदगी की बातें हो या फिर फिल्मी दुनिया की. देव आनंद का नाम हिन्दी सिनेमा के उन अभिनेताओं की लिस्ट में लिया जाता है जिनकी फिल्में लोग आज भी देखना चाहते हैं. देव आनंद के अभिनय को चाहने वालों की आज भी कमी नहीं है पर एक समय ऐसा था जब लड़कियां उनकी सुन्दरता की भी दीवानी थीं और उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहती थीं.

एक और रहस्यमयी मौत…


dev anand profileदेव आनंद की एक मुख्य अभिनेता के रूप में पहली फिल्म ‘हम एक हैं’थी और इस फिल्म की शूटिंग पुणे में हुई थी इसी दौरान उनकी मुलाकात गुरु दत्त से हुई. देव आनंद की गुरु दत्त के साथ दोस्ती और सुरैया के साथ प्यार ऐसी तमाम बातें अब आपको जल्द ही ‘बैगेटर मिक्सर’ नाम की फिल्म में देखने को मिलेंगी.


देव आनंद की निजी और उनकी हिन्दी सिनेमा से जुड़ी तमाम बातों को लेकर उनके बेटे सुनील आंनद ‘बैगेटर मिक्सर’ नाम की फिल्म बनाने जा रहे हैं. बॉलीवुड सूत्रों के अनुसार, फिल्म ‘बैगेटर मिक्सर’ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनायी जाएगी और इस फिल्म की शुरुआत देवानंद की जयंती की तारीख 26 सितंबर से होगी. इस फिल्म की शूटिंग को वर्ष के अंत तक या अगले वर्ष की शुरुआत तक पूरा कर लिया जाएगा. ‘बैगेटर मिक्सर’ नाम की इस फिल्म में देव आनंद के बेटे सुनील आनंद अभिनय के साथ-साथ निर्देशन भी करेंगे और इस फिल्म के लिए दो अभिनेत्रियों का चयन भी किया जाएगा. वैसे यह कहना गलत ना होगा कि सुनील आनंद अपने पिता देव आनंद की सम्पूर्ण जिंदगी से जुड़ी बातों को एक फिल्म में नहीं दिखा सकते हैं क्योंकि उनकी जिंदगी का फिल्मी सफर बहुत छोटा नहीं है.

नौ साल पहले देखे सपने को पूरा किया !!

हर प्यार की मंजिल शादी नहीं होती


Web Title: Dev Anand Biography in hindi

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh