Menu
blogid : 319 postid : 616686

14 दिन के लिए मिलेगी जेल से छुट्टी

साल 1993 में हुए बम धमाकों के मामले में सजा भुगत रहे अभिनेता संजय दत्त करीब साढ़े चार महीने बाद जेल से बाहर आए हैं. सजा सुनाए जाने से पहले संजय दत्त डेढ़ साल की कैद काट चुके हैं और बाकी सजा काटने के लिए जेल में बंद हैं.

तेरी आंखों का कैदी हूं, मोहब्बत काम है मेरा


sanjay dutt lifeसंजय दत्त को 14 दिन की छुट्टी मिली है इसी दौरान संजय दत्त पुणे की यरवदा जेल से बाहर आते ही मुंबई के लिए रवाना हो गए. पांच साल से कम की सजा पाए कैदी को 14 दिन की अवैतनिक छुट्टियां लेने का अधिकार है, जिसे ‘फरलो’ कहते हैं. हालांकि संजय दत्त ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पैरोल पर 15 दिनों की रिहाई के लिए भी आवेदन दे रखा है.संजय दत्त को 9 एमएम की पिस्तौल और एक एके 56 राइफल अवैध रूप से रखने के लिए सजा सुनाई गई थी.


संजय अपना ज्यादा से ज्यादा से वक्त अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं. वैसे भी उनके देश या राज्य छोड़ने पर रोक है. इसके अलावा संजय के सामने ये शर्त भी है कि अगर वो हॉस्पिटल में भर्ती नहीं होते हैं तो उन्हें रोजाना लोकल पुलिस थाने में उपस्थिति दर्ज करानी होगी. संजय को मिली जमानत से उनकी पत्नी मान्यता काफी खुश हैं. उनका कहना है कि परिवार को इससे काफी राहत मिली है.


महज पच्चीस वर्ष की उम्र में बने महानायक

अब पत्नी का नहीं दोस्त का साथ चाहिए !!



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh