Menu
blogid : 319 postid : 705659

Omg: यह कैसे हो सकता है सचिन से बढ़कर सनी

सनी लियोन ने क्रिकेट के भगवान सचिन को मात दे दी इस बात पर विश्वास करना जितना आपके लिए कठिन हो रहा है उतना ही हमारे लिए भी मुश्किल है यह सोचना कि कैसे सनी, सचिन को मात दे सकती हैं. सनी लियोन की आधिकारिक मोबाइल एप सबसे ज़्यादा तीन लाख डाउनलोड की गई एप बन गई है जबकि पिछले साल नवंबर में जारी हुए सचिन तेंदुलकर के एप को प्रतिदिन 3000 बार डाउनलोड किया गया था. कुछ ऑर्गनाइजेशंस द्वारा कराए गए सर्वेक्षणों के आधार पर एक महीने के भीतर सनी लियोन का मोबाइल एप 10 केबी से 12 केबी तक रोजाना डाउनलोड किया गया. एप के डाउनलोड अब तीन लाख से ज्यादा हैं, जबकि सचिन का एप तकरीबन एक लाख बार ही डाउनलोड किया गया.

हैरत है कल की आई सनी ने इस मल्लिका को टक्कर दी !!


sachin tendulkarक्या इन तमाम तथ्यों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि सनी लियोन के फैंस सचिन तेंदुलकर से कहीं ज्यादा हैं या फिर सचिन की फैंस फॉलोइंग दिन-ब-दिन घटती जा रही है. नहीं, ऐसा हो ही नहीं सकता है कि सनी लियोन के फैंस सचिन तेंदुलकर के फैंस से ज्यादा हों. इस बात का अर्थ यह नहीं है कि हम तमाम तरह के सर्वेक्षणों को झूठा करार दे रहे हैं पर हां, किस आधार पर सर्वे कराया गया इस बात को जान लेना अधिक महत्वपूर्ण है. सनी लियोन के एप को लोगों ने ज्यादा डाउनलोड किया पर किस कारण से एप डाउनलोड किया गया इसका जिक्र सर्वे में नहीं किया गया. पर खैर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सनी लियोन का एप किस कारण से इतनी बड़ी मात्रा में डाउनलोड किया गया होगा. सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की दुनिया का भगवान कहा जाता है और रहा सवाल उनकी फैंस फॉलोइंग का तो गली में क्रिकेट खेलने वाले हर बच्चे से पूछ लीजिए ‘बेटा बड़ा हो कर क्या बनना चाहते हो तो यकीनन वो सचिन का नाम ही लेगा’. इस बिना पर सचिन के फैंस की भारी संख्या का अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं.


कैसे मुझे तुम मिल गई….

किसने सोचा था कि ऐसी भी शादी होगी !!

अब तक आशिकी का वो ज़माना याद है


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh