Menu
blogid : 319 postid : 744290

सोचिए अगर ये फिल्में फीमेल वर्जन में बनतीं तो फिल्म और उसकी कहानी का क्या होता

हिन्दी फिल्मों के शौकीन लोग फिल्म का नाम देखकर थियेटर की ओर खिंचे चले जाते हैं. फिल्म का नाम जितना दमदार होगा दर्शकों की तादाद उतनी ही ज्यादा होती है. भले ही थियेटर पहुंचने के बाद उन्हें फिल्म देखने के अपने डिसिजन पर गुस्सा आए लेकिन अब किया भी क्या जा सकता है. अरे भई हम इंडियन्स हैं एक बार फिल्म की टिकट ले ली तो भले ही फिल्म जैसी भी हो टिकट के पैसे हम वेस्ट नहीं करते.

bollywood-poster


खैर ये तो बात अलग है लेकिन बॉलिवुड इंडस्ट्री की सबसे खास बात है उसका ‘मेल ओरिएंटेड’ होना. आपको तो पता ही होगा हिन्दी फिल्म उद्योग को पुरुषों के आधिपत्य वाला क्षेत्र माना जाता है, जहां सबसे ज्यादा महत्व फिल्म के हीरो को मिलता है. तभी तो फिल्म के नाम से लेकर फिल्म की कहानी तक सब कुछ फिल्म के हीरो के आसपास घूमती है. कभी आपने ये सोचा है कि अगर फिल्म के नाम और कहानी हिरोइन को सेंटर में रखकर सोचे जाते तो क्या-क्या ‘आइटम’ नाम होते और कौन सी हिरोइन उस नाम के साथ फिल्म की कहानी के लिए हिट बैठती? नहीं सोचा, चलिए कोई नहीं हम आपको इस सवाल का जवाब दिए देते हैं:


‘गजिनी’ फिल्म का नाम होता ‘हथिनी’ और फिल्म की हिरोइन होतीं सोनाक्षी सिन्हा.


sonakshi sinha


‘बर्फी’ की जगह होती ‘टॉफी’ और उसकी एक्ट्रेस होतीं अनुष्का शर्मा.


anushka sharma


‘डॉन’ का नहीं ‘डायन’ का बोलबाला होता और निश्चित तौर पर इस फिल्म के लिए सिर्फ और सिर्फ राखी सावंत को ही साइन किया जाता.


rakhi sawant


‘कोई मिल गया’ की जगह होती ‘कोई मिल गई’ और जादू का रोल मिलता कॉमेडियन भारती को.


bharti


‘बचना ए हसीनो’ तो रणबीर कपूर की थी, फिल्म का नाम होता ‘बचना ए कमीनो’. बताने की जरूरत तो है नहीं कि इस फिल्म की हिरोइन दीपिका पादुकोण होतीं.


deepika padukone


‘गुंडे’ नहीं ‘गुंडियों; का जमाना है और वो हैं परिणीति और सोनाक्षी.


parineeti


‘क्यूंकी मैं झूठ नहीं बोलता’ की जगह होता ‘क्यूंकि मैं झूठ ही बोलती हूं’. हिरोइन होतीं अपनी कैट्रीना कैफ


katrina kaif


Read More:


तो अब फाइनली कमाल खान अपना सेक्स चेंज ऑपरेशन करा के करन जौहर से शादी करने का प्लान बना रहे हैं?

आइंस्टीन से बेहतर थी इनकी आईक्यू लेकिन करनी पड़ी आत्महत्या, एक मशहूर अभिनेत्री की मार्मिक कहानी


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh