Menu
blogid : 319 postid : 744383

उन खौफनाक चेहरों को देखकर सिहर उठे थे लोग, पर असलियत तो और भी चौंकाने वाली थी

विचित्र चेहरा, रोंगटे खड़े कर देने वाला रूप और फिर उन्हें देखने पर पूरा शरीर कंपकंपाना!!! हम अकसर फिल्मों में कुछ ऐसे चेहरे देखते हैं जिन्हें देखने पर हमारा भय से वास्ता पड़ता है परंतु कुछ समय के पश्चात हम इसे भूल जाते हैं क्योंकि यह दृश्य हमारी जिंदगी का हिस्सा नहीं होते. पर अब यह खौफनाक चेहरे आपको अपने आसपास भी देखने को मिल सकते हैं.


horrible picture


जी हां, हॉलीवुड की फिल्मों में प्रसिद्ध रह चुके कुछ खौफनाक व बेहद डरावने चेहरों को असल जिंदगी में लोग अपना रहे हैं. आज के समय में मेकअप की मदद से एक कलाकार आपके साधारण से चेहरे को इतना डरावना बना सकता है जिसकी कल्पना आपने कभी सपने में भी नहीं की होगी. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे मेकअप के जरिए लोगों को एक आम इंसान से प्रसिद्ध फिल्मी कलाकारों का रूप दिया गया है.


क्या ख्याल है आपका पेड़ पर उगने वाली इन वेजिटेरियन बकरियों के बारे में, हकीकत जानना चाहते हैं तो क्लिक करें


image 10


यह हैं गेम ऑफ थ्रांस फिल्म से व्हाइट वॉकर के रूप में एक शख्स. आप देख सकते हैं कि कैसे मेकअप ने इन्हें एक कलाकार का रूप दिया है.


captain planet


यदि हमें अपने पसंदीदा किरदार की तरह दिखने का मौका मिले तो कितना अच्छा हो. हॉलिवुड में मश्हूर किरदार है कैप्टेन प्लैनिट जिनका रूप इस तस्वीर में एक शख्स ने लिया है. इस बेहद खबसूरत कला की मदद से कलाकार ने इस आम आदमी को भी एक सुपरमैन का रूप दे दिया.


एक किन्नर को ‘ना’ और देखिए कितना बड़ा हर्जाना भुगतना पड़ा इस ऑटो वाले को


vedetta


ये हैं ‘वी फॉर वेंडेट्टा’, हॉलिवुड के ऐसे किरदार जिन्हें देखते ही रोमांच व रहस्य की भावना प्रकट होती है. देखिए कितनी बारीकी से इनके अंदाज को मेकअप के जरिए चेहरे पर उतारा गया है.


कुछ ऐसे ही और किरदार आप तस्वीरों के जरिए देख सकते हैं. यह मजाकिया हैं, विचित्र हैं और डरावने भी हैं:


horrible picture 4


यह किरदार है मॉरटल कॉम्बैट फिल्म से बराका का.


हैरतंगेज है इस ऑक्टोपस की करामात, कैद से आजाद होने की धुन में ये क्या कर डाला


horrible picture 5


यह बेहद विचित्र किरदार है मॉरटल कॉम्बैट फिल्म से क्वान ची का.


Read more:

इन नामचीन सितारों को भी बनना पड़ा था दरिंदगी का शिकार, पढ़िए चाइल्ड एब्यूज की हाइ प्रोफाइल घटनाएं

आइंस्टीन से बेहतर थी इनकी आईक्यू लेकिन करनी पड़ी आत्महत्या

जानिए कैसे उस एक कॉल ने ब्रूस ली के जीवित होने की पुष्टि कर दी


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh