Menu
blogid : 319 postid : 1112552

अब गाँव की लड़कियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है

प्रत्येक साल भारत में सुंदरियों का भव्य मेला लगता है. इस मेले को हम और आप मिस इंडिया के नाम से जानते हैं. चुकी अब सुन्दरियों का यह मेला फिर से लगा इसलिए इसकी चर्चा लाजमी हो जाती है. हाल ही में पंजाब की शीतल राणा ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में सीधे प्रवेश लिया. यदि आपको मिस इंडिया के सुंदरियों में दिलचस्पी है तो शीतल राणा की कहानी जरूर पढ़ें.

sheetal7_1446226956


हाल ही में संपन्न लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में यूथ वाइब प्रोग्राम के दौरान मॉडलिंग और रैंप वॉक हुई. इस प्रतियोगिता में रैंप वॉक और सवाल-जवाब राउंड के आधार पर शीतल राणा को चयनित किया गया है. फरवरी में होने मिस इंडिया प्रतियोगिता में एलपीयू में बीबीए की छात्रा शीतल राणा को सीधे एंट्री मिल गई है. उन्हें मिस दिवा यूनिवर्स 2014 नोयोनिता लोध के साथ रैंप वॉक करने का मौका भी मिला.


जानकार कर हैरानी होगी कि शीतल पंजाब के गांव सकोह की रहने वाली हैं. शीतल के प्रतिभा को देखकर कहा जा सकता है कि अब गाँव की लड़कियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है. शीतल ने स्थानीय स्कूल में ही पढ़ाई पूरी की है.


Read:बॉलीवुड की दुनिया छोड़ ये अभिनेत्री बनी एक संन्यासिन



शीतल के साथ इस सूचि में अमृतसर जीएनडीयू की छात्रा स्मृति ठाकुर को भी सीधे मिस इंडिया प्रतियोगिता में एंट्री मिली है. शीतल राणा के अनुसार फरवरी में होने जा रहे मिस इंडिया प्रतियोगिता के फाइनल ऑडिशन में वे डायरेक्ट पहुंच गई हैं. इसके साथ ही शीतल को कैंपस प्रिंसेज का खिताब भी मिला है.


jagran lol


शीतल के पिता संगीत सिंह राणा हेल्थ विभाग से रिटायर्ड हैं और मां सुमन हेल्थ वर्कर हैं. इससे पहले शीतल एलपीयू मिस मैग्निट्यूड 2015 की विजेता रहीं हैं. इतना ही नहीं शीतल ने मिस हिमाचल प्रतियोगिता में टॉप 5 में शामिल रह चुकी हैं. इसके अलावा पंजाब मैगा मॉडल हंट की उपविजेता भी रहीं हैं. शीतल अपने करियर को एक्टिंग और समाज सेवा में लगाना चाहती हैं.



Read:करोड़ों रुपए अपनी ड्रेस पर खर्च करने वाली इस अभिनेत्री ने खरीदा 2 करोड़ का सैंडल


शीतल ने जागरण को बताया कि मॉडलिंग के बाद इंट्रोडक्शन और सवाल जवाब राउंड था. इस दौरान उनसे पूछा गया कि उसकी बुरी क्वालिटी क्या है? जवाब में शीतल ने कहा, “मेरा इमोशनल होना. अक्सर मैं इमोशनल होकर लोगों की केयर करती हूं लेकिन वापसी में ऐसा नहीं मिलता.”Next…


Read more:

कल की बाल कलाकार आज की विवादित अभिनेत्री, जानें पर्दे के पीछे का सच

चीन की गुड़िया बनी विश्व सुंदरी

इस प्रसिद्ध अभिनेत्री का दीवाना था लादेन, उससे शादी के लिए बनाई थी यह योजना

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh