Menu
blogid : 319 postid : 1135613

श्रीदेवी ने महज 13 साल की उम्र में किया रजनीकांत की मां का रोल, जानें बॉलीवुड से जुड़ी ऐसी ही 11 दिलचस्प बातें

‘पुलिस की गोली में इतना लोहा होता है, एक बार ठोंक दी न तो जिदंगी भर तेरे खून में आयरन की कमी नहीं होगी’. ‘शूटऑउट एट वडाला’ का ये दमदार डॉयलॉग आपने भी जरूर सुना होगा. हमारे बॉलीवुड में फिल्म चाहे हिट हो या फ्लॉप लेकिन डॉयलॉग इतने मस्त होते हैं कि काफी वक्त तक दर्शकों की जुबां पर चढ़े रहते हैं. दूसरी ओर किसी भी फिल्म के रिलीज होते ही उस फिल्म से जुड़ी चटपटी और रोचक खबरों से मनोरंजन जगत में हलचल होनी शुरू हो जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं, फिल्मी दुनिया की कुछ बातें ऐसी होती है जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं. बल्कि इनमें से कुछ खास बातें तो ऐसी होती है जो रिकॉर्ड बुक में हमेशा के लिए दर्ज हो जाती है. आइए हम आपको बताते हैं बॉलीवुड से जुड़ी ऐसी दिलचस्प खबरें जिसे बहुत कम लोग जानते हैं.


महज 13 साल की उम्र में रजनीकांत की मां का रोल किया श्रीदेवी ने

आपको ये सुनकर हैरानी होगी लेकिन ‘मूनद्रू मुडिचु’ नाम की एक तमिल फिल्म में श्रीदेवी ने 13 साल की उम्र में, रजनीकांत की सौतेली मां का रोल निभाया था.


shridevi role in 13 years



लगान में सबसे ज्यादा ब्रिटिश कलाकारों  ने काम किया

अब तक के बॉलीवुड इतिहास में ‘लगान’ ऐसी पहली फिल्म है जिसमें सबसे ज्यादा तादाद में ब्रिटिश कलाकारों  ने काम किया है.



‘कहो न प्यार है’ ने जीते अब तक सबसे ज्यादा अवॉर्ड

‘कहो न प्यार है’ फिल्म की गिनती सफल बॉलीवुड फिल्मों में की जाती है. जिस फिल्म को लगभग हर कैटेगरी के लिए पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म आज तक 92 अवॉर्ड से नवाजा गया था.


Kaho-Naa-Pyaar-Hai-


एलओसी और मेरा नाम जोकर, भारतीय सिनेमा में अब तक की सबसे लम्बी फिल्म

एलओसी और मेरा नाम जोकर को अब तक की सबसे लम्बी फिल्में कहा जाता है. जिनकी अवधि 255 मिनट हैं.


सोनम कपूर के भाई हैं अभिनेता रणवीर सिंह

मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह का असली नाम रणवीर सिंह भवनानी है जो सोनम कपूर के कजंन हैं.


sonam and ranveer

दो इंटरवल वाली फिल्म

राजकपूर के द्वारा अभिनीत और निर्देशित फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में दो इंटरवल थे.


राजकपूर के गैराज में रहे थे अनिल कपूर

जब अनिल कपूर पहली बार मुम्बई आए थे तो अपने परिवार के साथ राजकपूर के गैराज में सोए थे. जिसके बाद वो मुम्बई महानगर में एक छोटे से कमरे के मकान में रहने लगे.



शाहरूख नहीं सैफ होते ‘दिलवाले दुल्हनियां’ के राज

सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ में शाहरूख से पहले सैफ अली खान को साइन किया गया था. लेकिन बात नहीं बन पाई. इसके बाद हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज को भी राज मल्होत्रा के रोल के लिए साइन करने के लिए अप्रोच किया गया.


tom

करीना के महंगे कपड़े

फिल्म ‘हीरोइन’ में करीना कपूर ने दुनिया के 130 मशहूर फैशन डिजाइनर्स की डिजाइन की हुई ड्रेसेज पहनी थी. इस फिल्म में करीना के कपड़ों पर जितना खर्च हुआ है उतने में बॉलीवुड की चार फिल्में बनाई जा सकती है.



रॉकस्टार का क्लाइमैक्स इस वजह से पहले शूट किया गया

आपको याद होगा फिल्म में रणबीर का मंगल पांड़े कास्टयूम और हेयरस्टाइल काफी पॉपुलर हुआ था. रणबीर के लम्बे बालों वाले हेयरस्टाइल के कारण ही रॉकस्टार का क्लाइमैक्स पहले शूट करना पड़ा.

ran


वहीदा रहमान ने अमिताभ की मां और पत्नी दोनों का रोल किया

वहीदा रहमान ने 1976 में बनी ‘अदालत’ फिल्म में पत्नी का रोल और 1978 में बनी ‘त्रिशूल’ में अमिताभ बच्चन की मां का रोल निभाया था.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh