Menu
blogid : 319 postid : 1143406

इन 20 बॉलीवुड फिल्मों को देखना चाहिए आपको, जो सच्ची घटनाओं पर है आधारित

अलीगढ़, भाग मिल्खा भाग, शाहिद, द डर्टी पिक्चर, रंगरसिया. इन सभी फिल्मों में एक बात सामान्य है और वो है, ये सभी फिल्में बॉयोपिक पर बनी हैं. आजकल बॉलीवुड में बॉयोपिक फिल्मों का बहुत क्रेज है. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी है जो पूरी तरह बॉयोपिक न होकर सत्य घटना पर आधारित होती है. बॉलीवुड में एक कहावत है कि यहां किसी भी फिल्म को हिट करवाने का कोई फॉर्मूला नहीं है. लेकिन इतना तो सच है कि रटे-रटाए प्लॉट पर बनी ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों को औसत और एक सामान्य वर्ग के दर्शकों द्वारा ही पसंद किया जाता है. वहीं दूसरी तरफ लीक से हटकर या किसी सच्ची घटना पर बनी फिल्में बेशक, बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कामयाब न हो पाए लेकिन ऐसी खास फिल्में दर्शकों के दिलों-दिमाग पर लंबे समय तक छाई रहती है. आइए हम आपको बताते हैं सच्ची घटनाओं पर बनी 20 चुनिंदा फिल्में.

एक डॉक्टर की मौत (1990)


ek doctor ki maut

शूटऑउट एट वडाला (2013)


john-abraham-shootout-at-wadala-3


उमराव जान (1981)


umaro


वन्स अपॉन टाइम इन मुंबई (2010)


once upon in time


एयरलिफ्ट (2016)


airlift


भोपाल : ए प्रेयर फॉर रेन (1984)


bhopal


तलवार (2015)


talwar


स्पेशल 26 (2013)


special 26


मद्रास कैफे ( 2013)


Madras-Cafe-

ब्लैक फ्राइडे (2004)



black-friday


ले-देकर इन 10 फॉर्मूलों पर ही बनती हैं बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फिल्में

द अट्रैक ऑफ 26/11 (2013)


-the-attacks-of-26-11

नो वन किल्ड जेसिका (2011)


no one killed

सत्याग्रह ( 2013)


satyagarh


चक दे इंडिया (2007)


chak de


बॉर्डर ( 1997)


border


लीक से हटकर इन किताबों पर बनी है बॉलीवुड की ये 10 खास फिल्में

गुरू (2007)


Guru650

गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012)


gang of wassepur

फिराक (2009)


firaaq


गुलाब गैंग (2013)


gulabi gang


हे राम (2000)


hey ram

Read more

बॉलीवुड में एक्टिंग करने से पहले ये एक्टर थे चौकीदार, जानिये इनकी कहानी

इनका है दर्शकों को बेसब्री से इंतजार

बॉलीवुड की वो हॉरर फिल्में जिन्हें आप रात में देख लें तो आपकी नींद उड़ जाएगी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh