Menu
blogid : 319 postid : 1148829

शोले नहीं उससे भी पहले इतिहास में ये फिल्म चली थी 3 साल, जानें रोचक पहलू

दुनिया में ऐसे कितने ही रहस्य है जिनके बारे में कोई नहीं जानता. इसी तरह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से जुड़ी ऐसी गिनती ही बातें है जिनके बारे में लोग कम ही जानते हैं. इसी तरह बात करें बॉलीवुड की तो ऐसे कितने ही अंजाने पहलू हैं जो अभी भी लोगों से छुपे हुए हैं. आइए, हम रू-ब-रू करवाते हैं आपको ऐसे पहलुओं से.



1. माधुरी दीक्षित के मशहूर गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ ऐसा पहला गाना था जिसे कई पॉलिटकल पार्टियों द्वारा बैन करने की मांग की गई थी. कई जगहों पर फिल्म के पोस्टर और बैनर भी जलाए गए थे.


madhuri


2. इज्जत फिल्म में जयललिता (अम्मा) कास्ट किया गया था. इस फिल्म में धरम-पाजी ने जयललिता को अपनी गोद में उठाया था.

3. शुरूआत में शोले फिल्म में गब्बर का रोल करने के लिए अभिनेता को डैनी को चुना गया था. क्योंकि अमजद खान की आवाज रोल के हिसाब से बहुत पतली थी.

10वीं पास 15 साल की यह लड़की इस खान की फिल्म में है अभिनेत्री

4. 40 के दशक में फिल्मों में आने से पहले म्यूजिक डायरेक्टर नौशाद टेलर थे. बहुत संघर्षों के बाद नौशाद को फिल्मों में मौका मिला था.

5. फिल्म हिरोइन में करीना कपूर ने 130 तरह की ड्रेसेज पहनी थी जिनकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए थी.

kareena


6. लगान ऐसी पहली फिल्म थी जिसे चीन में रिलीज किया गया था.

7. जोया अख्तर की फिल्म जिदंगी न मिलेगी दोबारा रिलीज के बाद भारत से स्पेन जाने वाले लोगों की तादाद में 32% इजाफा हुआ है.



zindagi


8. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म में सबसे पहले ‘मेरे ख्वाबों में जो आए’ गाने को शूट किया गया था.

9. आमिर खान की गजनी ऐसी पहली फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.


gajni


बॉलीवुड की दुनिया छोड़ ये अभिनेत्री बनी एक संन्यासिन

10. अभिनेत्री कल्कि कोचलीन के दादा एक इंजीनियर थे जिन्होंने एफिल टॉवर को बनाने में खास भूमिका निभाई थी. उनका नाम मौरिस कोचलीन था उन्होंने स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी निर्माण में भी सहयोग दिया था.


11. राजकपूर की फिल्म ‘आवारा’ दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान रिलीज की गई थी. विश्वयुद्ध की वजह से रूस अपने सबसे बुरे दौर से गुजर था. भूखमरी और दूसरी परेशानियों से गुजरते इस देश के लोगों को भारत की बनी फिल्म आवारा देकर अभावों के बीच संघर्ष करने की प्रेरणा मिली थी.

awara movie



12. अपने जमाने के टॉप अभिनेता रहे जितेंद्र ने अपने कॅरियर की शुरूआत ‘नवरंग’ फिल्म में अभिनेत्री संध्या के बॉडी डबल के रूप में की थी.

13. 1943 में रिलीज हुई ‘किस्मत’ फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा चलने वाली फिल्म है जो उस दौर में सिनेमाघरों में 3 साल तक चली थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के पोस्टर को पेंटिंग करके बनाया गया था….

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh