Menu
blogid : 319 postid : 1171455

इन 7 भारतीय अरबपतियों के प्राइवेट प्लेन है दुनिया भर में मशहूर, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

भारत में हमेशा से गरीबी पर बात की जाती है लेकिन ऐसा नहीं है कि पूरा देश गरीब है. बल्कि हमारे देश में ऐसे रईस लोग भी हैं जिनके अपने प्राइवेट प्लेन आसमान से बातें करते हैं. साथ ही इन अरबों रुपए के प्लेन के चर्चे देश-विदेश में फैले हुए है. तो आइए, हम आपको बताते हैं ऐसे अरबपति लोगों के बारे में जिनके अपने प्राइवेट प्लेन है.


मुकेश अंबानी

एयरक्राफ्ट : बोइंग बिजनेस जेट 2

कीमत : 4 अरब 84 करोड़ रुपए

रिलांयस इंडस्ट्रीज के चैयरमेन मुकेश अंबानी के पास अपना एयरप्लेन है. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बने हुए इस प्लेन की स्पीड किसी भी दूसरे प्लेन को टक्कर देने में बहुत आगे है. आपको जानकर हैरानी होगी कि मुकेश अंबानी ने 2007 में अपनी पत्नी नीता अंबानी के 44वें जन्मदिन पर 242 करोड़ की कीमत वाला एयरबेस 319 कॉरपोरेट प्लेन गिफ्ट किया था.


mukesh ambani



प्लेन क्रैश होने पर इस टेक्नोलॉजी से बचाई जा सकेगी यात्रियों की जान



अनिल अंबानी

एयरक्राफ्ट : बोम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस एक्सआरएस

कीमत : 2 अरब 52 लाख

रिलांयस अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप के मालिक अनिल अंबानी हमेशा से अपने शानदार लाइफस्टाइल के लिए सबके बीच काफी चर्चित रहे हैं. फास्ट इंजन के प्रयोग से इनके जेट प्लेन की रफ्तार 12,000 किलोमीटर प्रति घंटा है.


anil ambani

लक्ष्मी मित्तल

एयरक्राफ्ट : गल्फस्ट्रीम जी 550

कीमत : 2 अरब 52 लाख

‘आर्सेलर मित्तल ग्रुप’ के चैयरमैन लक्ष्मी मित्तल के पास अपना लक्जरी प्लेन है. इस प्लेन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये 51,000 फीट ऊंचाई तक ऊपर जा सकता है.


lakshmi mittal


केपी सिंह

एयरक्राफ्ट : गल्फस्ट्रीम IV

कीमत : 2 अरब 15 करोड़

डीएलएफ के मालिक केपी सिंह के पास बिजनेस लक्जरी प्लेन है. ये प्लेन 45,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है.


kp singh


बिजी सड़क पर विमान फंसा, लगा ट्रैफिक जाम


अतुल पुंज

एयरक्राफ्ट : गल्फस्ट्रीम IV

कीमत : 6 करोड़ 64 लाख

देश के सबसे बड़े और नामी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन ग्रुप के मालिक अतुल पुंज के पास हाइटैक इंजन वाला ये प्लेन 45,000 फीट ऊंचाई तक उड़ सकता है.


atul punj

रतन टाटा

एयरक्राफ्ट : दसॉल्ट फाल्कन 2000

कीमत : 1 अरब 46 करोड़

भारतीय बिजनेसमैन रतन टाटा का ये लक्जरी प्लेन कई तरह की खासियतों से भरा हुआ है. इसकी उड़ने की क्षमता 51,000 फीट है.


ratan tata


गौतम सिंघानिया

एयरक्राफ्ट : बोम्बार्डियर चैलेंजर 600

कीमत : 1 अरब 39 करोड़ रुपए

रेमंड्स ग्रुप के चैयरमैन गौतम सिंघानिया का प्राइवेट प्लेन जितना बाहर से दिखने में खास है उतनी ही खास है इसकी खासियतें. ये प्लेन 41,000 फीट तक उड़ सकता है…Next


gautam sighania

Read more

वैज्ञानिकों का मानना है, पेशेवर पायलटों को पछाड़ कर अब कुत्ते उड़ाएंगे हवाई जहाज!

पायलट स्कूल में छांट दिया गया, फिर बना लिया अपना जहाज

घर में घुसते जहाज का क्या है धन से संबंध?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh