Menu
blogid : 319 postid : 1187609

‘उड़ता पंजाब’ के इन 12 सीन्स पर सेंसर बोर्ड को है आपत्ति…आप कितने सहमत हैं?

उड़ता कैलाश, उड़ता हवाईजहाज, उड़ता देश, उड़ता मंत्री और भी न जाने क्या-क्या. जब से सेंसर बोर्ड ने ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म के नाम से पंजाब शब्द पर कैंची चलाने का फरमान जारी किया है तब से सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों ने सेंसर और सरकार की क्लास लगानी शुरू कर दी है. सेंसर बोर्ड के चैयरमेन पहलाज निहलानी फिल्मों के सीन्स पर कैंची चलाने के लिए आए दिन चर्चा में रहते हैं. ‘उड़ता पंजाब’ को भी 89 बार सेंसर की कैंची का शिकार होना पड़ा लेकिन हममें से ज्यादातर लोगों को नहीं पता कि आखिर फिल्म के किस सीन्स पर कैंची चलाई गई है. आइए, हम आपको बताते हैं ऐसी 12 चीजें जो सेंसर बोर्ड को हजम नहीं हो रही.



udta punjab


1. पंजाब का साइन बोर्ड

फिल्म की शुरूआत में पंजाब का साइन बोर्ड दिखाया गया है जिसपर सेंसर कैंची चलाना चाहती है.


udta punjab2


2. पंजाब ही नहीं इन इलाकों पर भी चलाई जाए कैंची

पंजाब, जालंधर, चंडीगढ़, अमृतसर, तरनतारन, जशनपुरा, अबेसर, लुधियाना और मोगा के बोर्ड हटाए जाएं और वो डायलॉग भी जहां इन्हें इस्तेमाल किया गया.


udta punjab 3


3. ये गाना कुछ हजम नहीं हुआ

गाना नंबर एक से ‘चिट्टावे’ और ‘हरामी’ शब्द हटाए जाएं. मजे की बात ये है कि ये गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है.


udata punjab4

बाथरूम में रोमांस सीन को बताया शाही स्नान, ये इंडिया है मेरी जान

4. ये तो डर्टी गाना है जी!

गाना नंबर दो से ‘टॉ दी कॉक जेव्हे चिट्टी चिट्टी कॉक’ और ‘कोक कॉक’ शब्द हटाए जाएं.



udta punjab 5


5. अब तो संस्कारी गाली से चलाना पड़ेगा काम

गालियों में केवल  ‘रेग’, ‘टॉमी’ और ‘बहन की गाली,’ को कुछ जगहों पर इस्तेमाल की इजाजत मिली है.



6. नेताओं को तो बख्श दो

इलेक्शन, एमपी, पार्टी, एमएलए, पंजाब, पार्लियामेंट शब्द हटाओ.


7. ये कुछ ज्यादा ही हो गया

गाना नंबर तीन से वो सीन हटाओ, जहां सरदार अपने गुप्तांगों वाले एरिया में खुजली कर रहा है.


udta punjab55


8. ड्रग्स लो पर दिखाओ मत किसी को

जहां-जहां ड्रग्स के लिए इंजेक्शन लेते हुए क्लोज अप शॉट हैं, उन्हें हटाओ.


9. भीड़ में न करें ये काम

भीड़ के सामने टॉमी सिंह के पेशाब करने का शॉट हटाओ.


udta punjab 33


10. बंद करो गालियों की दुकान

‘जमीन बंजर, ते औलाद कंजर’, इस लाइन को हटाएं.


11. भई! ये भी कोई कुत्ते का नाम होता है

कुत्ते का नाम जैकी चैन नहीं होना चाहिए, इसको बदलो, वरना इस सीन को ही हटा देंगे.


poster



12. हमें भी क्रेडिट चाहिए

आपने कभी क्रेडिट की भूख देखी है. अब सरकार और प्रशासन को क्रेडिट नहीं दोगे तो ऐसा ही होगा न. इसलिए सेंसर के फरमान अनुसार फिल्म में दिखाया जाना चाहिए कि फिल्म ड्रग्स के बढ़ते असर और इसके खिलाफ चल रही लड़ाई को दिखाती है. हम मानते हैं कि इसके लिए सरकार और पुलिस कोशिशें कर रही है. मगर ये लड़ाई लोगों के सहयोग के बिना नहीं जीती जा सकती…Next


Read more

ये हैं बॉलीवुड के अब तक के इतिहास में बनी 7 सबसे दमदार सस्पेंस थ्रिलर फिल्में

‘उड़ता पंजाब’ पर सेंसर की चली 89 बार कैंची, ट्विटर पर लोगों ने ऐसे ली संस्कारी क्लास

इंटरनेट पर सनसनी बन रही है यह खूबसूरत लड़की, जीता भारतीयों का दिल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh