Menu
blogid : 319 postid : 1290722

ये था शाहरुख का पहला घर, आज रहते हैं देश के तीसरे महंगे घर में

बॉead More:

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. दुनिया में उनके लाखों दीवाने आपको मिल जाएंगे. शाहरुख अकेले ऐसे स्टार हैं जिनके दीवाने भारत से कहीं ज्यादा विदेशों में हैं और शायद यही वजह है जो उन्हें ग्लोबल स्टार कहा जाता है. लेकिन एक मामूली से घर के लड़के के लिए मायानगरी मुंबई में राज करना इतना आसान नहीं था.


srk

इस मुकाम तक पहुंचने के पीछे उनकी सालों की मेहनत और लंबा स्ट्रगल है. आइए जानते हैं उनके जीवन के कुछ ऐसे किस्से जिसने उन्हें बना दिया बादशाह.


दिल्ली में हुआ बादशाह का जन्म


SRk childhood

2 नवंबर 1965 में शाहरुख का जन्म एक आम परिवार में हुआ था. उनका बचपन आम लोगों की तरह से गुजरा, उनके पिता मीर ताज मोहम्मद एक छोटा सा कारोबार करते थे. शाहरुख खेलकूद में ज्यादा इंट्रेस्ट लेते थे. स्पोटर्स के अलावा शाहरुख एक्टिंग भी किया करते थे.


शाहरुख नहीं है असली नाम


Srk

आज दुनिया शाहरुख को जानती है, लेकिन उनकी दादी ने उनका नाम अब्दुल रहमान रखा था. हालांकि शाहरुख के पिता को ये नाम पसंंद नहीं था, इसलिए उन्होंने इसे बदल दिया और उनका नाम शाहरुख रख दिया.


रामलीला में निभाया था बंदर का किरदार


SRK-Young-

शाहरुख को एक्टिंग और स्टेज का शौक था, ऐसे में घर के पास हो रही रामलीला में उन्होंने एक बंदर का किरदार निभाय था. आज दुनिया शाहरुख की मिमिक्री करती है, लेकिन कभी वो खुद अपने दोस्तों के बीच मिमिक्री किया करते थे.


टिकट बेचा करते थे शाहरुख


srk-2

शुरुआती दिनों में शाहरुख खान सिनेमा हॉल के बाहर टिकट बेचने का काम करते थे. उनकी पहली सैलरी 50 रुपए थी. जो उन्होंने टिकट बेचकर कमाए थे. शाहरुख के फेवरेट एक्टर दिलीप कुमार और फेवरेट एक्ट्रेस मुमताज हैं.


Read: राजेश खन्ना, अमिताभ, शाहरूख समेत इन सितारों को ऐसे मिली अपनी पहली फिल्म


शुरुआत थिएटर और टीवी से की


Srk amrita


शाहरुख ने थिएटर में काम किया और इसी दौरान उनकी दोस्ती मशहूर एक्ट्रेस अमृता सिंह से हुई. दोनों साथ में ही थिएटर में एक्टिंग किया करते थे. उसके बाद शाहरुख को 1988 में ‘दिल दरिया’ में ब्रेक मिला, लेकिन ये पर्दे पर ना आ सकी और लोगों ने शाहरुख को पहली बार ‘फौजी’ सीरियल में देखा और वो हर घर में जाने जाने लगे.


एक ही दिन में पाच फिल्में साइन की


shahrukh-khan

जी हां, एक दिन में पांच फिल्में साइन करना उस वक्त शाहरुख के लिए बड़ी बात थी, क्योंकि वो नए थे और उन्हें हिट और फ्लॉप का ड़र नहीं था, उन्हें बस पैसे कमाने थे. उस दौरान उनकी मां का निधन हो गया और उनके कंधोंं पर अपनी बहन की जिम्मेदारी थी, जिसे शाहरुख को निभाना था.


हेमा मालिनी ने दिया था पहला ब्रेक


srk hema

शाहरुख को पहला ब्रेक हेमा मालिनी ने अपनी फिल्म ‘दिल आशना है’ में दिया, लेकिन उससे पहले ही उनकी फिल्म ‘दीवाना’ जून 1992 में रिलीज हो गई. वैसे हेमा इस फिल्म में हीरो के रोल के लिए शाहरुख को नहीं लेना चाहती थीं. उन्हें शाहरुख की हेयर स्टाइल से चिढ़ होती थी. वो इस रोल के लिए सैफ अली खान को लेना चाहती थीं. लेकिन सैफ कहीं और शूट कर रहे थे. इसके बाद फिल्म में शाहरुख की एंट्री हुई.


फिल्म दीवाना के लिए शाहरुख नहीं थे पहली पसंंद


deewana

शाहरुख की पहली फिल्म ‘दीवाना’ पहले उनके हिस्से में नहींं बल्कि साउथ के सुपर स्टार नागार्जुन के हिस्से में आने वाली थी, उसके बाद ये रोल अरमान कोहली के पास गया, उन्होंंने भी मना कर दिया. तब कहीं जाकर ये रोल शाहरुख के पास आया और इस रोल ने उन्हें रातोंं रात स्टार का दर्जा दे दिया, जबकि वो फिल्म में लीड रोल में नहीं थे.


रिजेक्ट की गई फिल्मों ने बनाया मशहूर



SRKK

शाहरुख की ‘डर’ और ‘बाजीगर’ के डॉयलग आज भी लोगों को याद है, लेकिन ये फिल्में भी शाहरुख के हिस्से में नही थी. दरअसल बाजीगर में पहले सलमान काम करने वाले थे, लेकिन उन्होंने ये रोल छोड़ दिया और ये रोल शाहरुख को मिल गया. दूसरी हिट फिल्म डर भी आमिर को लेकर बनाई जा रही थी, लेकिन आमिर के रिजेक्ट करने के बाद फिल्म में शाहरुख खान को मौका मिल गया.


जूही चावला को नहीं पसंंद थे शाहरुख


srk raju ban gaya

अजीज मिर्जा ने ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ के लिए शाहरुख को पसंंद किया था, लेकिन इस फिल्म की अभिनेत्री जूही को शाहरुख बिल्कुल पसंंद नहीं थे, उन्होंने शाहरुख की फौजी भी नहीं देखी थी और उनका लुक उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था. लेकिन दोनों ने साथ काम किया और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. शाहरुख और जूही आज अच्छे दोस्त हैं और साथ में बिजनेस भी करते हैं.


कभी घर से निकाला गया था शाहरुख को


Srk vivek

शाहरुख खान की जिंदगी में एक ऐसा भी दौर आया जब उन्हें घर से निकाला गया था. वो करीब 48 घंटे अपनी बहन के साथ सड़कोंं पर थे. इसके बाद जब शाहरुख मुंबई आए तो सिर छिपाने की जगह तक नहीं थी. ऐसे में फिल्म प्रोड्यूसर और एक्टर विवेक वासवानी ने उन्हें अपने घर में पनाह दी थी और काफी दिनों तक शाहरुख उनके घर पर ही टिके रहे.


अमृत‘ था पहला घर


srk home

मुंबई में ‘अमृत’ शाहरुख का पहला घर है जहां वो अपनी पत्नी गौरी के साथ रहा करते थे. हालांकि जब शाहरुख के पास  पैसे आ गए तो वो यह यहां से शिफ्ट हो गए थे. शाहरुख को उस घर से बेहद लगाव था और उन्हें हर किसी के घर से लगाव होता है क्योंकि उनकी नजर में हर किसी का घर उसके लिए महल होता है.


तीसरा सबसे महंगा घर है मन्नत


Shahrukh-Cover-

कभी मुंबई की सड़को पर रात गुजारने वाले के पास आज उसी शहर में तीसरा सबसे महंगा घर है. दरअसल शाहरुख को समुद्र के पास यानि (सी-फेस) घर चाहिए था और उनकी मन्नत समुद्र के पास ही है. मन्नत भारत का तीसरा सबसे मंहगा घर है. शाहरुख के घर की कीमत फिलहाल 2000 करोड़ रुपए के करीब है.

सिगरेट और कोल्ड ड्रिंक से भरते हैं पेट


India Bollywood

शाहरुख खान की स्मोकिंग की हैबिट से हर कोई वाकिफ है.शाहरुख के दोस्तों की मानें तो शाहरुख को खाने का शौक उतना नहीं था जितना की उन्हें सिगरेट और कोल्ड ड्रिंक का है. शाहरुख को अगर कोल्ड ड्रिंक और सिगरेट मिल जाए तो वो रात भर काम कर सकते हैं…Next



Read More:

शाहरुख की सबसे बड़ी दीवानी, एक झलक के लिए किया कुछ ऐसा…

इन 11 हसीनाओं ने बॉलीवुड के तीनों खान के साथ किया है रोमांस

यह है शाहरुख की पहली शॉर्ट फिल्म, 3000 रुपये के लिए किया था काम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh