Menu
blogid : 319 postid : 1297166

एक दिन में 28 गाने गाकर बनाया था रिकॉर्ड, कहां है आजकल कुमार शानू

‘धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना’….ये गाना आते ही सबके दिमाग में वो सुरीली आवाज आती है, जिसने 90 के देशक में बॉलीवुड पर राज किया. जिसके गाने को आज भी गुनगुनाया जाता है. महेश भट्ट की फ़िल्म ‘आशिक़ी’ में अपने आवाज को एक नई पहचान दिलाई, लेकिन फिर अचानक कुमार शानू की आवाज हिंदी फिल्म संगीत से गायब हो गई.


sanu


90’s की फिल्मों की आवाज थे शानू

90 की हर फिल्म में कुमार शानू अपनी आवाज देते थे. उस दौर में आई महेश भट्ट की फिल्म ‘आशिकी’ के गानों ने कुमार शानू को रातो रात स्टार बना दिया. उस दौर में एक से बढ़कर एक हिट गाने देने वाले कुमार शानू ने जो कामयाबी हासिल की वो हर किसी के बूते की बात नहीं.


बांग्लादेशी फिल्म से शुरू किया था कॅरियर


kumar-sanu-7


कुमार शानू ने अपने करियर की शुरुआत साल 1986 में बांग्लादेशी फिल्म ‘तीन कन्या’ से की थी. वैसे, शानू को हिंदी सिनेमा में लाने का क्रेडिट दिवंगत गायक जगजीत सिंह को जाता है. उन्होंने कुमार शानू को फिल्म ‘आंधियां’ में गाना गाने की पेशकश की.


कुमार शानू नहीं है असली नाम


sanu-16

केदारनाथ भट्टाचार्य से कुमार शानू कर लिया.


किशोर दा को मानते हैं आइडल


sanuuu

बंगाल के केदारनाथ भट्‌टाचार्य से कुमार शानू के रूप में पहचान बनाने वाले शानू, ‘किशोर दा’ को अपना आइडल मानते हैं. साथ ही, अपनी इस ख्याति का असली क्रेडिट पिता पशुपतिनाथ भट्‌टाचार्य को देते हैं.


Read: ‘पांच रुपया बारह आना’ गाने के पीछे है ये कहानी, याद आ जाएंगे आपको अपने दिन


दो शादी कर चुके हैं शानू


sanu maarg


कुमार शानू ने दो शादियां की है. 1994 में उन्होंने दूसरी शादी की. उनकी वाइफ का नाम सलोनी शानू है. इससे पहले कुमार शानू ने रीता से शादी की थी, जिसके बाद उन्होंने 1994 में उनसे तलाक ले लिया. उनके दूसरी पत्नी सलोनी से तीन बच्चे हैं, जिनमें दो लड़कियां शानोन के और अन्ना हैं. उनके लड़के का नाम कुमार जानू है.


गिनीज बुक में दर्ज है नाम


kumar_sanu_2

कुमार शानू ने एक दिन में 28 सॉन्ग गाने का रिकॉर्ड बनाया है, जो आजतक कोई भी सिंगर नहीं तोड़ पाया है. एक दिन में 28 गाने गानकर शानू ने अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करवाया था. इतना ही नहीं उनका पांच बार लगातार फ़िल्मफ़ेयर जीतने का भी रिकॉर्ड भी कोई नहीं तोड़ पाया.


राजनीति में हैं शानू


sanu poli

शानू भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं. हालांकि उनका कहना है कि वो कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन वो पार्टी के लिए चुनाव में प्रचार जरूर करेंगे…Next


Read More:

सलमान को था इनसे डर, ये थी बॉलीवुड में 1 करोड़ पाने वाली पहली अभिनेत्री
फल बेचने वाले पर पहली नजर में फिदा हो गई थी ये किसिंग क्वीन, बना दिया मशहूर अभिनेता
अनिल अंबानी की पत्नी इस सुपरस्टार के साथ थी रिश्ते में, जानें क्यों टूटा रिश्ता
‘पांच रुपया बारह आना’ गाने के पीछे है ये कहानी, याद आ जाएंगे आपको अपने दिन

सलमान को था इनसे डर, ये थी बॉलीवुड में 1 करोड़ पाने वाली पहली अभिनेत्री

फल बेचने वाले पर पहली नजर में फिदा हो गई थी ये किसिंग क्वीन, बना दिया मशहूर अभिनेता

अनिल अंबानी की पत्नी इस सुपरस्टार के साथ थी रिश्ते में, जानें क्यों टूटा रिश्ता





Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh