Menu
blogid : 319 postid : 1317091

पहली बार इस अभिनेता को मिलेगी 1000 करोड़ की फीस, ये 13 सुपरस्टार मिलकर भी नहीं कमा सकते!

बॉन्ड, जेम्स बॉन्ड…अक्सर आप ये डायलॉग बोलते होंगे और खुद को भी बॉन्ड मानते होंगे. पूरी दुनिया में जेम्स बॉन्ड के नाम से मशहूर हॉलीवुड अभिनेता डेनियल क्रेग को आप भले ही उनके असल नाम से ना जानते हों लेकिन जेम्स बॉन्ड की फिल्मों में उनकी एक्टिंग और स्टाइल तो आपको जरूर पसंद आई होगी. एक बार फिर से बॉन्ड फिल्म के निर्देश उन्हें बॉन्ड के तौर पर देखना चाहते हैं और इसके लिए डेनियल क्रेग को फिल्म इतिहास का सबसे बड़ा ऑफर मिला है.


new cover


जेम्स बॉन्ड के किरदार के लिए मिलेंगे 1000 करोड़ रुपए

खबर के मुताबिक साल 2005 से ही जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाते आ रहे डेनियल क्रेग को बॉन्ड सीरीज की अगली 2 फिल्मों के लिए निर्माता ने 150 मिलियन डॉलर का ऑफर दिया है, भारतीय रुपये में ये कीमत है करीब 9981742500.0 रुपए, यानी करीब 1000 करोड़ रुपए.


बॉन्ड सीरीज का सुपरस्टार नहीं करना चाहता फिल्म

बॉन्ड का किरदार निभाने से पहले अपने हाथ की नसें काटना पसंद करेंगे, लेकिन इसके बाद भी निर्माता उनका पीछा छोड़ने को तैयार नहीं हैं.


bond


बॉलीवुड के इन स्टार से है ज्यादा फीस

james



अमिताभ बच्चन- 12 करोड़, शाहरूख खान- 40 करोड़, सलमान खान- 55 करोड़, आमिर खान- 40 करोड़, अक्षय कुमार- 45 करोड़, रणबीर कपूर- 25 करोड़, दीपिका पादुकोण- 12 करोड़, कंगना रानौत- 11 करोड़, करीना कपूर- 10 करोड़, प्रियंका चोपड़ा- 9 करोड़, कैटरीना कैफ- 7 करोड़, ऋतिक रोशन- 20 करोड़, रणवीर सिंह- 10 करोड़.

510 करोड़ है एक फिल्म की फीस


Daniel

डेनियल एक फिल्म के करीब 510 करोड़ लेते हैं यानि एक बॉन्ड की फिल्म में पूरी बॉलीवुड की सुपरस्टारों की फौज आ जाएगी…Next


Read More:

बॉलीवुड के ये 7 सितारे किसी सेलिब्रिटी नहीं, आम लड़कियों के प्यार में हो गए गिरफ्तार

सलमान से ज्यादा थी उनकी इस अभिनेत्री की फीस, 60 दिनों में बनकर तैयार हुई थी पूरी फिल्म

बॉलीवुड के इन 7 सितारों की करोड़ों में है फीस लेकिन इनकी फिल्में कभी नहीं कमा पाईं 100 करोड़

बॉलीवुड के ये 7 सितारे किसी सेलिब्रिटी नहीं, आम लड़कियों के प्यार में हो गए गिरफ्तार
सलमान से ज्यादा थी उनकी इस अभिनेत्री की फीस, 60 दिनों में बनकर तैयार हुई थी पूरी फिल्म
बॉलीवुड के इन 7 सितारों की करोड़ों में है फीस लेकिन इनकी फिल्में कभी नहीं कमा पाईं 100 करोड़

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh