Menu
blogid : 319 postid : 1350004

‘कसौटी ज़िन्दगी की’ से मशहूर हुए अनुराग जल्द दिखेंगे बिग बॉस में! 9 साल से पर्दे से हैं गायब

टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस एक बार फिर से पर्दे पर आने वाला है, इस शो में इस बार कितने सितारे हिस्सा लेगें इस बर बहस शुरु हो गई है. शो में एक नाम लोगों को हैरान कर रहा है और वो है  टीवी के मशहूर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ (2001-07) में अनुराग बासु का रोल निभा चुके सीजेन खान. एकता कपूर के ‌इस सीरियल में श्वेता तिवारी और सीजेन खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. श्वेता तिवारी तो अभी भी सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन सीजेन अचानक कहां गायब हो गए ये किसी को नहीं पता.


cover cezane


कराची में रहता है परिवार


Cezzane Khan


सीजेन का जन्म महाराष्ट्र में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था, उनके पिता रईस खान पाकिस्तान के फेमस सितार वादक हैं. उनकी मां तस्नीम खान एक इंटीरियर डिजायनर हैं. वहीं उनका भाई सुहेल खान सिंगर है, सीजेन का पूरा परिवार कराची में रहता है.


एमबीए कर रहे थे सीजेन


Cezzane


सीजेन कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग और थिएटर किया करते थे, कॉलेज पूरा करने के बाद सीजेन एमबीए करने लगे. इसी दौरान उन्हें फिल्में ऑफर हुईं, ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई लेकिन इसकी वजह से सीजेन को अपना एमबीए जरूर छोड़ना पड़ गया था.


9 साल पर्दे से गायब हैं सीजेन खान


Anurag-and-Prerna


सीजेन करीब 9 साल से पर्दे से गायब हैं, उन्हें अनुराग के रोल में खूब पसंद किया गया था. आखिरी बार वह सीरियल ‘सीता और गीता’ (2009) में दिखे थे, सीजेन को लोग अनुराग नाम से ही पुकारने लगे थे. हालांकि अब उनका कुछ अता पता नहीं है और उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है.


कसौटीसे ही मिली सीजेन को पहचान


Cezanne


सीजेन ने टीवी के सीरियल ‘हसरतें’ से अपना करियर शुरू किया था, उसके बाद वो कई और सीरियल में नजर आए. लेकिन उन्हें पहचान ‘कसौटी’ से ही मिली, सीजेन ने उस वक्त ‘कसौटी’ छोड़ दिया था जब उनकी उम्र को 50 साल का दिखाया जाना था.


शो के दो कलाकार रह चुके हैं कंटेस्टेंट


Kasauti


वैसे, श्वेता भी सलमान खान के इस रियल्टी शो का हिस्सा रही चुकी थी. उन्होंने बिग बॉस का खिताब भी अपने नाम करवाया था. साथ ही शो की एक और कंटेस्टेंट कोमोलिका उर्फ़ उर्वशी ढोलकिया भी सलमान के घर का हिस्सा रह चुकी है और बिग बॉस की ट्राफी को जीत चुकी है. अब सीजेन के घर में आने से हम यह उम्मीद लगा सकते है इस बार मेकर्स कुछ नया करने को तैयार है.


इन सीरियल्स में भी किया सीजेन ने काम


kasautii-1


सीजेन ने ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘एक लड़की अनजानी सी’ के अलावा, ‘हसरतें’ (1997-98), ‘पलछिन’ (1999) और ‘कब, क्यों, कहां?’ (2001-03) में भी काम किया है. हालांकि, आज भी वे ‘कसौटी जिंदगी की’ के अनुराग बासु के तौर पर ही जाने जाते हैं…Next


Read More:

सलमान के साथ डेब्यू करके रातोंरात हिट हुई थी ये अभिनेत्री, योगा टीचर से हुई है शादी

इन फिल्मों से डेब्यू करने वाले थे आज के मशहूर सितारे, किसी ने छोड़ी फिल्म तो किसी को कर दिया रिप्लेस

सलमान के भाई से लेकर ऋतिक रोशन तक, इन सितारों ने की है अलग धर्म में शादी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh