Menu
blogid : 319 postid : 1355346

इन बॉलीवुड गानों के बिना अधूरी है नवरात्रि डांडिया नाइट्स

नवरात्रि आते ही हमारे आसपास बदलाव शुरू हो जाता है. नवरात्रि से ही शुरू हो जाता है फेस्टिव सीजन. नवरात्रि में विशेष पूजा-पाठ के अलावा डांडिया का भी एक अलग ही क्रेज है. गुजरात और महाराष्ट्र में गरबा और डांडिया नाइट्स में बहुत मशहूर है. बदलते वक्त के साथ अब देश की ज्यादातर जगहों पर डांडिया डांस प्रोग्राम रखा जाता है. ऐसे में कुछ बॉलीवुड गाने ऐसे हैं जिनके बिना डांडिया डांस अधूरा-सा लगता है. आइए, एक नजर डालते हैं उन सदाबहार गानों पर.

dhol


हे शुभारम्भ, मंगल घड़ी है आई

’काई पो छे’ फिल्म का ये गाना डांडिया नाइट में खूब सुनने को मिलता है. इसके अलावा किसी शुभ काम में भी इस गाने को बजते हुए सुना जा सकता है.

[youtube]J7zjLEaZa60[/youtube]

नगाड़े संग ढोल बाजे

रामलीला फिल्म का गाना जिसे देखते हुए ‘हम दिल दे चुके सनम’ का ‘ढोली तारों ढोल बाजे’ गाना याद आता है. डांडिया नाइट में इस गाने का ही नहीं बल्कि दीपिका और रणवीर जैसे आउटफिट का भी क्रेज रहता है.

हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम

रेखा और अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए इस गाने को आज भी डांडिया नाइट की शान माना जाता है. आप भी सुनिए

मैंने पायल है छनकाई

कभी फाल्गुनी पाठक के गाने युवाओं के सिर चढ़कर बोलते थे. नवरात्रि डांडिया नाइट्स में इस गाने हमेशा से ही टॉप पर रखा जाता है बल्कि गुजरात में तो कई डांडिया नाइट्स में फाल्गुनी पाठक खुद इस गाने को गाने के लिए बुलाया जाता है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh