Menu
blogid : 319 postid : 1368691

दीपिका से पहले ये हीरोइनें बन चुकी हैं रानी पद्मावती, पर नहीं हुआ था कोई विवाद

दीपिका पादुकोण,शाहिद कपूर और रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म पद्मावती पर पूरे देश भर में जमकर बवाल हो रहा है। कर्णी सेना और राजपूत सामुदाय के लोगों ने फिल्म को लेकर कई जगहों पर हंगामा किया है। उनका कहना है कि फिल्म में राजपूतों की छवी को खराब किया गया है, वहीं दूसरी तरफ फिल्म के निर्देक संजय लीला भंसाली ने इन बातों से इंकार किया है। फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ के भी आरोप लगे हैं। फिल्म 1 दिसंबर को रीलिज होने वाली है लेकिन इसपर संशय बरकरारहै। ऐसे में आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जो इस पद्मावती से पहले आई थी और उनकी कहानी भी कुछ ऐसी ही थी। लेकिन उस दौरान विरोध के सुर कही नहीं थे।


cover padmavati


1. चित्तौड़ रानी पद्मिनी


padmavati-vs-chittor-rani-padmini


1963 में पद्मावती पर तमिल में फिल्म बनी थी, इस फिल्म का शीर्षक था- चित्तौड़ रानी पद्मिनी। इस फिल्म में उस दौर के बड़े सितारों ने काम किया था। फिल्म में शिवाजी गणेशन ने महारावल रतन सिंह का और एमएन नांबियर ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था। यह फिल्म फ्लॉप रही थी लेकिन इसे आज भी वैजयंतीमाला के डांस की वजह से याद किया जाता है।


2. महारानी पद्मिनी


maharani


तमिल फिल्म के एक साल बाद 1964 में हिंदी में महारानी पद्मिनी के नाम से फिल्म बनी थी। जिसमें अनीता गुहा ने महारानी पद्मिनी का, जयराज ने महारावल रतन सिंह का और सज्जन ने खिलजी का रोल निभाया था। इस फिल्म के गानें आज भी याद किए जाते हैं।


3. कामोनर अगुन


padmavati


साल 1930 में एक मूक बंगाली फिल्म रिलीज हुई थी। जिसका शीर्षक था- कामोनर अगुन। इसे दिनेश रंजन दास और धीरेंद्रनाथ गांगुली ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म भी चित्तौड़ की महारानी पर आधारित थी।…Next


Read More:

मिस्टर इंडिया की ये क्यूट बच्ची नहीं आ रही है अब पहचान में, देखें तस्वीरें

जानें एक्टर्स का अपनी सौतेली माँ के साथ किस तरह का है रिश्ता

श्रीदेवी ने महज 13 साल की उम्र में किया रजनीकांत की मां का रोल, जानें बॉलीवुड से जुड़ी ऐसी  ही 11 दिलचस्प बातें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh