Menu
blogid : 319 postid : 1371810

तुषार से काजोल की बहन तक, अपने दम पर हिट फिल्म नहीं दे पाए ये सेलेब्स

बॉलीवुड में पिछले कुछ दिनों से नेपोटिज्म को लेकर खुब ह्ल्ला मचा हुआ है। हर किसी की इसपर अलग-अलग राय है, लेकिन आज हम आपको उन सितारों से मिलवाएंगे जो नेपोटिज्म के ही रास्ते फिल्मी दुनिया में आए हैं। लेकिन इन सितारों को वो सफलता हासिल नहीं हुई जिसकी शायद इन्हें उम्मीद थी।

cover


1. तुषार कपूर


tusshar


तुषार ने 2001 में फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में करीना कपूर और रिंकी खन्ना उनके साथ थी। इसके अलावा तुषार ने ‘गायब’ (2004), ‘खाकी’ (2004), ‘क्या कूल है हम’ (2005), ‘क्या सुपर कूल है हम’ (2012) सहित अन्य फिल्मों में काम किया। लेकिन बतौर हीरो वो कभी सफल नही हुए।


2. तनीषा मुखर्जी


Tanisha


गुजरे जमाने की एक्ट्रेस तनुजा और सुपरस्टार काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी भी खुद के दम पर कोई भी हिट फिल्म नहीं दे पाईं। तनीषा मुखर्जी ने ‘श्श’ (2003) फिल्म से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘नील एन निक्की’ (2005), ‘सरकार’ (2005), ‘सरकार राज’ (2008), ‘तुम मिलो तो सही’ (2010) सहित अन्य फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार फिल्म ‘आन’ (2016) में नजर आई थी।


3. फरदीन खान

356


फरदीन खान ने 1998 में फिल्म ‘प्रेम अगन’ से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘जंगल’ (2000), ‘प्यार तूने क्या किया’ (2001), ‘फिदा’ (2004), ‘देव’ (2004), ‘ऑल द बेस्ट’ (2009) सहित अन्य फिल्मों में काम किया, लेकिन वे अपने दम पर कोई भी हिट फिल्म नहीं दे पाए। वे आखिरी बार ‘दुल्हा मिल गया’ (2010) फिल्म में नजर आए थे।


4. शमिता शेट्टी


shamita-shetty-759


शमिता शेट्टी ने 2000 में फिल्म ‘मोहब्बतें’ से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘फरेब’ (2005), ‘जहर’ (2005), ‘बेवफा’ (2005), ‘मोहब्बत हो गई है तुमसे’ (2006) सहित अन्य फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार 2007 में आई फिल्म ‘कैश’ में नजर आई थीं। शमिता भी अपने दम पर कोई हिट मूवी नहीं दें पाईं।


5 .ईशा देओल


esha-deol


ईशा देओल ने मूवी ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ (2002) से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘कुछ तो है’ (2003) ‘चुरा लिया है तुमने’ (2003), ‘धूम’ (2004), ‘काल’ (2005), ‘दस’ (2005) सहित कई फिल्मों में काम किया। ईशा भी अपने दम पर कोई हिट फिल्म देने में कामयाब नहीं हो पाई। वे आखिरी बार ‘किल देम यंग’ में नजर आईं थीं।…Next



Read More:

कोई 3 तो कोई 6 साल, उम्र में अपनी पत्नियों से इतने छोटे हैं ये पांच सितारे

90 के दशक में निभाया था रावण का किरदार, अब दिखते हैं ऐसे

आमिर से लेकर करण सिंह ग्रोवर तक, तलाक के बाद भी सिंगल हैं इन स्टार्स की वाइफ

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh