Menu
blogid : 319 postid : 1381055

TV के वो 5 सीरियल, जो 2000 एपिसोड से भी ज्‍यादा दिखाए गए

घर-घर में मनोरंजन का सबसे बड़ा माध्‍यम टीवी है। कई चैनल और तरह-तरह के सीरियल छोटे पर्दे को मनोरंजक बना देते हैं। टीवी पर आने वाले सीरियल्‍स ज्‍यादातर घरों में देखे जाते हैं। इनकी लो‍कप्रियता भी ऐसी है कि किसी भी सीरियल के परमानेंट दर्शक एक एपिसोड न देखें, तो उसके बारे में जानने के लिए परेशान रहते हैं। इन सीरियलों के बारे में घरों में लोग आपस में चर्चा भी ऐसे करते हैं, जैसे सीरियल्‍स उनके घर का हिस्‍सा हों। वैसे तो छोटे पर्दे पर एक से बढ़कर एक सीरियल आए, लेकिन कुछ ऐसे सीरियल भी टीवी पर आए, जिन्‍होंने लोकप्रियता के मामले में रिकॉर्ड बना लिया। दर्शकों की दीवानगी ही कहेंगे कि इनके 2000 से भी अधिक एपिसोड दिखाए गए। आइये आपको बताते हैं उन टॉप पांच सीरियलों के बारे में, जिनका 2000 एपिसोड से भी ज्‍यादा प्रसारण हुआ।


serial


ससुराल सिमर का – 2033 एपिसोड


Sasural Simar Ka


25 अप्रैल 2011 को शुरू हुआ टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ उन डेली सोप में से है, जिसने 2000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। कलर्स टीवी पर हर हफ्ते सोमवार से शुक्रवार तक आने वाले इस धारावाहिक ने 19 जनवरी 2018 को 2033 एपिसोड पूरे किए।


साथ निभाना साथिया – 2184 एपिसोड


saath nibhana saathiya


3 मई 2010 को स्‍टार प्‍लस चैनल पर शुरू हुआ यह सीरियल राजकोट के मोदी परिवार की कहानी कहता था। यह सीरियल 23 जुलाई 2017 को बंद हो गया। इसके चार सीजन प्रसारित किए गए, जिनके एपिसोड की संख्या 2184 थी।


बालिका वधू – 2245 एपिसोड


balika vadhu


21 जुलाई 2008 को शुरू हुए इस डेली सोप को बाल विवाह जैसे गंभीर मसले को उठाने और घर-घर में इस पर चर्चा करवाने का श्रेय जाना चाहिए। 31 जुलाई 2016 को बंद होने वाले इस सीरियल के दो सीजन प्रसारित किए गए, जिनमें 2245 एपिसोड का प्रसारण हुआ था।


तारक मेहता का उल्टा चश्मा – 2385 एपिसोड


tarak mehta


घर-घर में लोकप्रिय यह सीरियल बड़े से लेकर बच्‍चे तक साथ में बैठकर देखते हैं। गोकुलधाम निवासियों वाला यह सीरियल लंबे समय से टीवी पर चल रहा है। इसका हर एपिसोड कॉमेडी से हंसाने-गुदगुदाने के साथ कोई न कोई सकारात्‍मक संदेश जरूर देता है। 28 जुलाई 2008 को शुरू हुए इस सीरियल के 19 जनवरी 2018 तक 2385 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं।


ये रिश्ता क्या कहलाता है – 2566 एपिसोड


Yeh Rishta Kya Kehlata Hai


छोटे पर्दे पर सबसे अधिक एपिसोड प्रसारित होने के मामले में यह धारावाहिक टॉप पर है। 12 जनवरी 2009 को शुरू हुए इस सीरियल के 19 जनवरी 2018 तक 2566 एपिसोड दिखाए जा चुके हैं…Next


Read More:

युवराज से अफेयर के चलते सुर्खियों में रही ये हीरोइन, पहली फिल्‍म से मचाया था धमाल
 ODI में सबसे ज्‍यादा बार जीरो पर आउट हुए ये 5 क्रिकेटर, लिस्‍ट में एक ही देश के 3 खिलाड़ी
त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के मतदान में कई बातें होंगी नई, जानें क्‍या है खास

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh