Menu
blogid : 319 postid : 1381399

हॉलीवुड की ‘पद्मावत’ हैं ये 5 फिल्में, कई देशों में लगा है बैन

पिछले साल दिसंबर से फिल्म ‘पद्मावती’ और अब ‘पद्मावत’ को लेकर विवाद जारी है। हालांकि सुप्रमी कोर्ट से फिल्म को हरी झंड़ी मिल गई है लेकिन अभी भी राजपूत समुदाय के लोग इसे लेकर खुश नहीं है। फिल्म को लेकर विवाद जारी है, वैसे कल पर्दे पर फिल्म रीलिज होने जा रही आखिरकार। ऐसे में अगर आपको लगता है कि ये पहली ऐसे फिल्म जिसे लेकर विवाद हो रहा है तो आपको बता, दे कि ऐसी कई फिल्में है जिनपर रोक लगाई गई है और जमकर विवाद भी हुए हैं।


cover


1. कैनिबल होलोकास्ट


Cannibal Holocaust



कैनिबल होलोकास्ट को एक अफवाह के चलते 50 देशों में बैन कर दिया गया। बैन होने वाली फिल्मों में इसे पहले नंबर पर रखा जाता है। फिल्म की कहानी थी कि एक प्रोफेसर अमेजन के जंगलों में खोए हुए डॉक्युमेंट्री क्रू को तलाशने जाता है।अफवाह फैल गई कि डायरेक्टर ने शूटिंग के लिए असली ऐक्टर्स को मार डाला. कई मुकदमे हो गए। सच में ऐसा कुछ नहीं था। मगर फिल्म बेहद हिंसक थी। शूटिंग के लिए कई जानवरों को मार डाला गया था, फिल्म आज भी कई जगह बैन है।



2. द इंटरव्यू


interview



फिल्म में नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का काल्पनिक इंटरव्यू लेने गए दो रिपोर्टस की काल्पनिक कहानी पर है। फिल्म पर नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका को धमका दिया, सोनी पिक्चर्स को हैक कर लिया गया। अंत में फिल्म थियेटर्स में रिलीज़ नहीं हुई, फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुई और 40 मिलियन डॉलर कमाकर सबसे बड़ी डिजिटल हिट बनी।



3. अ क्लॉकवर्क ऑरेंज


Clockwork Orange



क्यूब्रिक को दुनिया भर के सिनेमा में बेहतरीन डायरेक्टर माना जाता है। उनकी फिल्म अ क्लॉकवर्क ऑरेंज मास्टरपीस मानी जाती है। इसे इसके ग्राफिक वॉयलेंस और रेप सीन के चलते कई देशों में बैन कर दिया गया, ये बैन कई जगह 30 सालों तक चला।



4. पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन: एट द वर्ल्ड्स एंड


Pirates of the Caribbean



फिल्म में पुराने सिंगापुर के कुछ सीन हैं, इनमें एक चीनी समुद्री लुटेरे को दिखाया गया है। फिल्म चीन में बैन कर दी गई, बाद में इसे 20 मिनट छोटा कर चीन में अलग से रिलीज़ किया गया।




5. फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे


Fifty Shades of Gray



इस फिल्म को न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में इस फिल्म पर विवाद हुए थे। फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे में कई एडल्ड कंटेट थे जिस वजह से उसे भारत में नहीं रीलिज नहीं किया गया। भारत में भी इसे और इसके दूसरे पार्ट फिफ्टी शेड्स ऑफ डार्कर थिएटर रिलीज़ नहीं किया गया है।…Next




Read More:

10 साल छोटी लड़की पर आया था जावेद का दिल, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से टूटी शादी

52 के सलमान निभाएंगे 18 साल के लड़के का किरदार, ऐसा होगा लुक!

बॉलीवुड ही नहीं, खेल जगत के भी बादशाह हैं ये 5 फिल्‍मी सितारे!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh